करनाल : करनाल जिले के गांव कोहंड के पास नेशनल हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसे में दो छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा सोमवार को उस समय हुआ जब चार दोस्त एक ही बाइक पर सवार होकर घरौंडा बाजार से सामान लेने जा रहे थे। रास्ते में पीछे से तेज रफ्तार में आ रही एक अज्ञात कार ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई। इसी दौरान एक ट्रक ने गिर चुके छात्रों को कुचल दिया। इस दर्दनाक हादसे में विकास और साहिल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अजय और रोहित गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। घरौंडा थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को करनाल के कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने विकास और साहिल को मृत घोषित कर दिया, जबकि अजय और रोहित का इलाज आईसीयू में जारी है। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए कल्पना चावला शवगृह में भेज दिया है। अज्ञात कार और ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।