भिवानी में 24 वर्षीय युवक की हत्या, किन्नरों की गाड़ी का था चालक

SHARE

हरियाणा के भिवानी जिले के लहलाना गांव में 24 वर्षीय सचिन की हत्या कर दी गई। सचिन किन्नरों की गाड़ी का चालक था और गांव में किराए के मकान में रहता था। बुधवार सुबह उसका शव कमरे में बिस्तर पर पड़ा मिला। पुलिस ने मृतक के पिता सुरेंद्र की शिकायत पर दो किन्नरों सहित चार लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है।

गले पर मिले रस्सी के निशान 

पुलिस के अनुसार, सचिन के गले पर रस्सी से गला घोंटने के निशान पाए गए हैं। शव का पोस्टमार्टम चिकित्सकों के बोर्ड द्वारा करवाया गया, जिसके बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया है। घटना के बाद से सभी आरोपी फरार हैं। पुलिस की टीमें उनकी तलाश में छापेमारी कर रही हैं।

मंगलवार रात किया था आखिरी बार फोन 

सचिन, चरखी दादरी जिले के हड़ौदी गांव का रहने वाला था और पिछले पांच महीनों से लहलाना गांव में किन्नरों की गाड़ी चला रहा था। वह वहीं किराए पर रह रहा था। मंगलवार रात उसने अपनी मां से फोन पर बात की थी, जिसमें उसने मानसिक परेशानी का जिक्र किया था। बुधवार सुबह वह मृत पाया गया।

परिजनों ने जताया हत्या का शक

मृतक के पिता सुरेंद्र, जो पेशे से भवन निर्माण ठेकेदार हैं, ने बताया कि सचिन अविवाहित था और उनकी तीन संतानों में एक था। परिजनों का कहना है कि मंगलवार रात को फोन पर बातचीत के बाद ही किसी अनहोनी का अंदेशा हुआ था। उन्होंने दो किन्नरों सहित चार लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है।

पुलिस जांच जारी, जल्द होगा खुलासा: थाना प्रभारी

जूई कलां थाना प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि मृतक के पिता की शिकायत पर दो किन्नरों सहित चार लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्या के कारणों का खुलासा किया जाएगा।