गुड़गांव: गांव बांसकूसला में एक युवक की छत से संदिग्ध परिस्थितियों में गिरने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि उसका मोबाइल को लेकर अपने साथी से विवाद हो गया था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टर्माटम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को काबू कर लिया है जबकि एक मुख्य आरोपी फरार है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के मुताबिक, मूल रूप से अलीगढ़ का रहने वाला कन्हैया तीन दिन पहले गुड़गांव आया था और गांव बांसकूसला में अपने साथियों के साथ रहता था। यहां वह मजदूरी करता था। बताया जा रहा है कि वह कन्हैया अपने तीन अन्य दोस्त आकाश, हरीश और गोपाल के साथ छत पर बैठा हुआ था। यहां गोपाल के साथ उसकी मोबाइल को लेकर बहस हो गई। जिसके कुछ देर बाद कन्हैया छत से नीचे गिर गया। नीचे गिरते ही उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में ले लिया।
पुलिस ने मृतक कन्हैया के दो साथियों आकाश और हरीश को काबू कर लिया है जबकि वारदात के बाद से गोपाल फरार है। आईएमटी थाना प्रभारी की मानें तो फिलहाल मौत के कारण स्पष्ट नहीं है। मामला संदिग्ध है। मामले में गोपाल फरार है। उसकी तलाश की जा रही है। वहीं, मृतक के परिजन भी अभी तक नहीं आए हैं। ऐसे में पुलिस को भी कोई शिकायत नहीं मिली है। मामले में जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी। गोपाल की तलाश में पुलिस टीमें लगी हुई हैं।