यमुनानगर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, पकड़ा गया बाबा गैंग का सरगना, 3 अन्य बदमाश भी दबोचे

SHARE

यमुनानगर  : यमुनानगर में कल देर शाम हरनौल गांव में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस ने 4 बदमाशों को गन्ने के खेत से गिरफ्तार किया गया, जबकि 3 अन्य फरार हो गए। डीएसपी राजेश कुमार ने खुलासा किया है कि पकड़ा गया एक गैंगस्टर उत्तर प्रदेश की सक्रिय बाबा गैंग से जुड़ा हुआ है। जिस पर 14 मुकदमे दर्ज हैं। उससे एक देसी पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। जबकि मास्टरमाइंड यमुनानगर का ही रहने वाला है। जिसके इशारे पर वह एक बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले थे।

डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि एक यमुनानगर का रहने वाला है। उसी के कहने पर यह सभी एक बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए यमुनानगर पहुंचे थे। फिलहाल उस मास्टरमाइंड की भी तलाश की जा रही है, जिसके इशारे पर वह यमुनानगर में एक बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए आए थे। पुलिस ने बदमाशों से एक पिस्तौल और कुछ जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं।

बदमाशों ने पुलिस पर की फायरिंग 

डीएसपी ने बताया कि यमुनानगर में कल देर शाम हरनौल गांव के पास नाक लगाकर पुलिस ने जब इंडेवर गाड़ी को रोकने का इशारा किया तो वह गाड़ी छोड़कर खेतों में भाग गए। इसके बाद पुलिस की कई टीमें ने मौके पर पहुंचकर सर्च ऑपरेशन चलाया। पुलिस ने भी खेतों में धरपकड़ जारी रखी। खेतों से 4 बदमाशों को पकड़ा, जबकि तीन अभी भी फरार है। बदमाशों ने अपनी जान बचाने के लिए पुलिस पर फायरिंग भी की, लेकिन पुलिस ने तलाश जारी है।