नूंह में राशन बांटने में धांधली, 3 डिपो धारकों की सप्लाई सस्पेंड

SHARE

हरियाणा के नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका खंड के पाठखोरी गांव में राशन वितरण में बड़े पैमाने पर अनियमितताओं का मामला सामने आया है। गांव वालों की शिकायत के बाद खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक ने तीन राशन डिपो धारकों अजीज, इम्तियाज और सुबान की राशन आपूर्ति को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।

यह कार्रवाई तब हुई जब गांव के लोग सीधे प्रदेश के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर से जिला मुख्यालय नूंह में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान इस घोटाले की शिकायत लेकर पहुंचे। शिकायत में कहा गया कि अप्रैल माह का राशन इन डिपो धारकों ने वितरित नहीं किया, जबकि लाभार्थियों को धोखे से प्वाइंट ऑफ सेल (PoS) मशीन पर अंगूठा लगवा लिया गया, जिससे रिकॉर्ड में राशन वितरण दिखा दिया गया। इसके चलते जरूरतमंदों को उनका अधिकारित राशन नहीं मिला।

मंत्री राजेश नागर ने इस गंभीर शिकायत को देखते हुए तत्काल मामले की जांच के आदेश दिए। जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक गोयल ने जांच करते हुए कार्रवाई की। जांच अधिकारी राजेश्वर मुदगिल को गांव भेजकर तीनों डिपो धारकों के खिलाफ आरोपों की विस्तार से पड़ताल करने को कहा गया। जांच में आरोप सही पाए गए और डिपो धारकों द्वारा राशन वितरण में गड़बड़ी साबित हुई।

विभाग ने अब इन डिपो धारकों का वितरण कार्य अस्थायी तौर पर आसपास के अन्य गांवों के डिपो धारकों को सौंपने का फैसला लिया है, ताकि पाठखोरी के लोगों को राशन मिलने में कोई बाधा न आए और उन्हें असुविधा न हो। यह कदम उन डिपो धारकों के लिए कड़ा संदेश है जो गरीबों के हक का राशन हड़पने का प्रयास करते हैं।