चंडीगढ़: योग को पाठ्यक्रम में शामिल करने के लिए प्रदेश सरकार ने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के सचिव की अध्यक्षता में कमेटी गठित कर दी है। राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एस.सी.ई.आर.टी.) के निदेशक और हरियाणा योग आयोग के रजिस्ट्रार को कमेटी में सदस्य बनाया गया है।
पहली से 10वीं कक्षा तक योग को पाठ्यक्रम में अनिवार्य विषय के रूप में पहले ही शामिल किया जा चुका है। अब हरियाणा के स्कूलों में 11वीं और 12वीं कक्षा में योग को ऐच्छिक विषय के रूप में पढ़ाने की तैयारी है।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक जितेंद्र कुमार ने कमेटी बनाने के आदेश जारी कर दिए हैं। निर्धारित अवधि के भीतर इस कमेटी को अपनी फाइनल रिपोर्ट विभागीय वैबसाइट पर उपलब्ध करानी होगी। अब योग, खेल व अन्य विषयों को सम्मिलित करते हुए पाठ्यक्रम तैयार कर औपचारिक रूप से परीक्षाएं भी आयोजित की जाएंगी। इससे बच्चों को बचपन से ही योग को समझने और जीवन का हिस्सा बनाने की प्रेरणा मिलेगी। योग सिखाने के लिए पी.एम. मॉडल संस्कृति और कलस्टर स्कूलों में 857 योग सहायकों की नियुक्ति की जाएगी।