‘आपके पास काफी पैसे हैं, इसलिए 50 लाख रुपये 27 जून तक दे दो”, विदेश में बैठे गैंगस्टर ने व्यापारी को दी धमकी

SHARE

यमुनानगर:  विदेश में बैठे गैंगस्टर सूर्य प्रताप सिंह उर्फ नोनी राणा ने प्रॉपर्टी एवं ज्वेलरी के व्यापारी तरुण से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी। नोनी राणा ने विदेशी नंबर से व्हाट्सएप कॉल कर पैसे न देने पर तरुण व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी। छछरौली थाना पुलिस ने व्यापारी की शिकायत केस दर्ज कर सुरक्षा मुहैया कराई है। लॉरेंस ग्रुप के गैंगस्टर काला राणा का भाई नोनी पहले भी कई लोगों को धमकी भरे कॉल कर चुका है।

शिकायत में छछरौली पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस के पास रहने वाले तरुण कुमार ने बताया कि उनका प्रॉपर्टी व ज्वेलरी का काम है। 25 जून सुबह 11.14 बजे उनके मोबाइल पर विदेशी नंबर से व्हाट्सएप कॉल आई। कॉल करने वाले ने कहा कि मैं नोनी राणा बोल रहा हूं। मुझे पता है कि आपका छछरौली में आईलेट्स सेंटर व प्रॉपर्टी का काम है। आपके पास काफी पैसे हैं, इसलिए 50 लाख रुपये 27 जून तक दे दो, नहीं तो जान से मार देंगे। मैं दोबारा 27 जून को फोन करुगा।

तरुण ने बताया कि इस पर कहा कि सोमवार तक का समय दो। इसके बाद सोमवार को दोपहर 2.28 बजे उसी नंबर से फोन आया और शख्स ने कहा कि पैसों का इंतजाम करो नहीं तो तुझे व तेरे परिवार को जान से मार देंगे। फोन पर कॉन्फ्रेंस पर और व्यक्ति जुड़े थे। इस प्रकरण के बाद पता चला कि कॉल करने वाला नोनी राणा लक्ष्मी गार्डन यमुनानगर का सूर्य प्रताप सिंह है। तब पुलिस को व्हाट्सएप कॉल की वीडियो रिकॉर्डिंग सहित शिकायत देकर आरोपी पर कार्रवाई व परिवार को सुरक्षा देने की मांग की।

  1. भाजपा के राज में हरियाणा से लेकर बिहार तक संगठित अपराध।

    हरियाणा में लगातार हो रहे संगठित अपराध और उसके ख़िलाफ़ सरकार मूक दर्शक बनी रहे तो समझ लेना चाहिए कि सरकार और मुख्यमंत्री दोनों ही नाकाम हो गए है।

    पूरे प्रदेश कानून व्यवस्था पूरे प्रदेश में अचेत है। pic.twitter.com/DTHgMl3Ckl

  2. सुरजेवाला ने हरियाणा सरकार को घेरा
    इस संंबंध में कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने हरियाणा सरकार को घेरा है । उन्होंने अपने x पर पोस्ट करते हए लिखा,  भाजपा के राज में हरियाणा से लेकर बिहार तक संगठित अपराध। हरियाणा में लगातार हो रहे संगठित अपराध और उसके ख़िलाफ़ सरकार मूक दर्शक बनी रहे तो समझ लेना चाहिए कि सरकार और मुख्यमंत्री दोनों ही नाकाम हो गए है। पूरे प्रदेश कानून व्यवस्था पूरे प्रदेश में अचेत है।