रेवाड़ी के काॅलेजों में जल्द शुरू होने जा रहे हैं पीजी में दाखिले; जानें कॉलेजों में सीटों और फीस की जानकारी

SHARE

रेवाड़ी: जिले के काॅलेजों में स्नातकोत्तर की पढ़ाई करने के लिए विद्यार्थियों में दाखिला कार्यक्रम शुरू होने की प्रतीक्षा है। स्नातक अंतिम वर्ष उत्तीर्ण कर चुके विद्यार्थियों का जिले के नौ काॅलेजों में विभिन्न कोर्स में 630 सीटों पर स्नातकोत्तर के दाखिले होंगे।

दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया कुछ ही दिनों में आरंभ होनी है। अभी दाखिला कार्यक्रम घोषित तो नहीं हुआ है लेकिन काॅलेज प्रबंधन दाखिला प्रक्रिया को लेकर अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे रहे हैं।

दाखिला नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपने के साथ कालेज में आने वाले विद्यार्थियों को मार्गदर्शन करने के लिए सहायता कक्ष का गठन किया जा चुका है।

जिले के नौ कालेजों में होती है स्नातकोत्तर की पढ़ाई

जिले में कुल नौ काॅलेजों में स्नातकोत्तर (पीजी) की पढ़ाई होती है। सभी में सीटों की संख्या और कोर्स में फीस संरचना अलग अलग है। पढ़ाई के साथ विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियां हैं तो उसके अनुसार फीस में छूट भी है।

बावल स्थित राजकीय महाविद्यालय जिले के सबसे पुराने महाविद्यालयों में से एक है। यहां सिर्फ संस्कृत विषय में स्नातकोत्तर की पढ़ाई होती है। इसके लिए 50 सीटें निर्धारित हैं।

इसके लिए 3520 रुपये दाखिला फीस निर्धारित है। इसी प्रकार राजकीय महाविद्यालय कोसली में गणित विषय में एमएससी के लिए 40 सीटें निर्धारित हैं। इसके लिए 3700 रुपये फीस निर्धारित है।

एमएससी कंप्यूटर साइंस की हैं 40 सीट

राजकीय कन्या महाविद्यालय पाली में एमएससी कंप्यूटर साइंस के लिए 40 सीटों पर 7340 दाखिला फीस निर्धारित है। राजकीय कन्या महाविद्यालय गुरावड़ा में एमए राजनीतिशास्त्र में 40 सीट में 3520 रुपये फीस है।

इसके अलावा अहीर काॅलेज रेवाड़ी में एमकाम में 40 सीट हैं। इसके लिए फीस 16880 रुपये दाखिला फीस है। राजकीय महाविद्यालय खरखड़ा में एमए भूगाेल, एमकाॅम दोनों में 40- 40 सीट के साथ दोनों 3604 रुपये प्रति कोर्स फीस है।

जिला मुख्यालय के प्रथम शिक्षिका माता सावित्रीबाई फुले राजकीय कन्या महाविद्यालय में एमकाम में 60, एमए भूगोल के लिए 40 सीटें निर्धारित हैं। इनमें 3604 रुपये फीस निर्धारित है।

एमकॉम और एम भूगोल में हैं 40-40 सीटें

किशनलाल पब्लिक काॅलेज मे स्वपोषित पाठ्य कोर्स के एमकाम और एमए भूगोल दोनों में 40- 40 सीटों पर दाखिले होंगे। इनमें एमकाॅम में 20 हजार तो एमए भूगोल में 25 हजार फीस है।

आरडीएस पब्लिक कन्या महाविद्यालय में सबसे ज्यादा चार स्नातकोत्तर के कोर्स हैं। इनमें एमए हिंदी, एमए इतिहास, एमए राजनीति शास्त्र, एमकाॅम के लिए 40- 40 सीटें हैं। एमकाम में 17500 रुपये जबकि अन्य तीनों कोर्स के लिए 16,500 रुपये फीस निर्धारित है। चारों कोर्स स्वपोषित (सेल्फ फाइनेंस) हैं।

स्नातकोत्तर में हर साल दाखिला के लिए मारामारी रहती है। अभी उच्चतर शिक्षा निदेशालय की ओर से दाखिला कार्यक्रम घोषित नहीं हुआ है लेकिन काॅलेज प्रबंधन की ओर से तैयारी पूरी हैं। दाखिला नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। दाखिला से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए सहायता कक्ष का गठन किया है।