इंद्री : इंद्री के बड़ा गांव में सोमवार को दो पक्षों के बीच आपसी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों की ओर से फायरिंग की गई। घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। सूचना मिलने पर भारी पुलिस बल के साथ टीम मौके पर पहुंची।
जानकारी के अनुसार रविवार को दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर आपस में कहासुनी हुई थी। यह तनाव सोमवार को उस समय भड़क उठा, जब दोनों पक्ष एक बार फिर आमने-सामने आ गए। माहौल इतना बिगड़ गया की दोनों पक्षों में फायरिंग शुरू हो गयी, जिसमें कारों के भी शीशे टूट गए। सुचना मिलते ही इंद्री के डीएसपी सतीश गौतम भारी पुलिस बल सहित मौके पर पहुंचे। वहीं सीआईए की टीम भी बुलाया गया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। पुलिस मामले की जाँच में जुटी। फिलहाल दोनों पक्ष फरार बताये जा रहे हैं।
पुलिस कर्मचारी ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि बड़ा गांव में गोलियां चली हैं। जिसके आधार पर गांव में पहुंचे हैं। आरोपियों की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। पुलिस जल्द आऱोपियों को गिरफ्तार करेगी।