जुलाना : जुलाना क्षेत्र के गांव देवरड़ में एक किसान की खेत में काम के दौरान मौत हो गई। हादसा तब हुआ जब वह अपने खेत में धान की बुवाई के लिए खेत को तैयार कर रहा था। मृतक की पहचान 62 वर्षीय राजेंद्र के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जींद के सामान्य अस्पताल में भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार मृतक राजेंद्र अपने खेत में धान की बुआई कर रहा था। तभी ट्रैक्टर खेत में फस गया। किसान ने निकालने की कोशिश की लेकिन खेत में पानी होने के कारण ट्रैक्टर टेढ़ा होकर गया, जिसके नीचे किसान की दबने से मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि मृतक किसान के 2 बेटे हैं। जिनमें एक विवाहित है।