कैथल : एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने सोमवार को 4.30 बजे बस स्टैंड कैथल से रोडवेज के ट्रेनर चालक गांव खरकड़ा निवासी हाकम सिंह को गिरफ्तार गिरफ्तार हाकम सिंह। (रमेश) कर लिया। चालक ने गांव बात्ता निवासी अंकुश से ड्राइविंग टैस्ट पास करवाने की एवज में 3000 रुपए मांगे थे।
सोमवार दोपहर 3 बजे अंकुश ने हरियाणा स्टेट एवं एंटी करप्शन ब्यूरो कैथल को शिकायत दी थी। इसके बाद सिंचाई विभाग के एक्सियन निशांत बतान को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त कर बस स्टैंड पर रेड की गई। जैसे ही चालक ने युवक से पैसे लिए तो टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
अंकुश ने बताया कि उसने हरियाणा रोडवेज हैवी लाइसैंस ट्रेनिंग स्कूल में 24 जून को दाखिला लिया था। 2 जुलाई को उसके पास ट्रेनर चालक हाकम सिंह का फोन आया और 3000 रुपए मांगे। उसने कहा अगर पैसे नहीं दिए तो टैस्ट में फेल हो जाओगे।
युवक ने आरोप लगाया कि उसके पास दूसरे ट्रेनर चालक जोरा सिंह ने फोन कर कहा था कि ये पैसे तो सभी देते हैं। उन्हें विभाग के उच्चाधिकारियों को पैसे देने पड़ते हैं। इंस्पैक्टर महेंद्र सिंह ने बताया कि अंकुश टीम तैयार कर बस स्टैंड पर रेड की और हाकम सिंह को 3000 रुपए लेते गिरफ्तार कर लिया। दूसरे कर्मचारी जोरा सिंह की भूमिका को लेकर जांच की जा रही है।