सोनीपत : पानीपत रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में महिला से गैंगरेप और ट्रेन से फेंकने के मामले में एक एसआईटी का गठन कर दिया गया है और सोनीपत में आज पानीपत रेलवे पुलिस के साथ – साथ क्राइम ब्रांच की तीन टीम सोनीपत पहुंची और मौके का निरक्षण किया गया है ,मामले में पुलिस आस पास के लोगों और दुकानदार से गहनता से पूछताछ कर रही है। वहीं आस पास के सीसीटीवी फुटेज को भी खागाल रही है।
मिली जानकारी के अनुसार सोनीपत रेलवे ट्रैक पर एक महिला के रोते हुए की आवाज सुनकर आसपास के दुकानदार महिला के पास पहुंचे थे। प्रत्यक्ष दर्शी के अनुसार महिला को रोता हुआ देखकर कुछ लोगों की भीड़ महिला के पास थी और महिला ने अपने पैर पर चुन्नी लगा रखी थी।महिला का पैर रेलवे ट्रैक के कांटे में आने की वजह से कट चुका था। जिसकी सूचना लोगों द्वारा रेलवे पुलिस को दी गई और मौके पर पुलिस पहुंची। महिला की गंभीर हालत देखकर सोनीपत सामान्य अस्पताल से रोहतक पीजीआई में महिला का इलाज चल रहा है।
वहीं इलाज के दौरान महिला ने बयान दिया था कि उसके साथ पानीपत रेलवे स्टेशन पर दो युवकों ने गैंगरेप किया था और उसके बाद सोनीपत ट्रैक पर फेंका गया था। वही इस मामले में पानीपत में गैंगरेप का मुकदमा दर्ज किया जा चुका है और मामले में अब एसआईटी का गठन हो चुका है। वही आज सीट की टीम सोनीपत पहुंची और मौके का निरीक्षण किया और इसी के साथ आसपास के लोगों से जनता से पूछताछ कर रही है लेकिन पुलिस को अभी तक मामले में कोई ठोस सबूत हाथ नहीं लगे हैं।