अंबाला : हरियाणा के अंबाला में तालाब में डूबनें से दो किशोरियों की मौत का मामला सामने आया है। ये हादसा महावीर पार्क के तालाब का है। पार्क में घुम रहे लोगों ने चिल्लाने की आवाज सुनी तो मौके पर पहुंचे। कड़ी मशक्त के बाद दोनों को बाहर निकाला। दोनों को नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को महावीर पार्क के तालाब में दो किशोरियों की डूबने से मौत हो गई। जब पार्क में टहल रहे लोगों ने चिल्लाने की आवाज सुनी तो दोनों किशोरियों को पानी से बाहर निकाला। तुरंत शहर के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। दोनों की पहचान शहर के सुल्तानपुर की शिवपुरी कॉलोनी निवासी 17 वर्षीय अंजलि व पंजाब के बरनौली निवासी 17 वर्षीय जैसमीन के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि दोनों शहर में टेली का कोर्स कर रही थी और क्लास के लिए बाद पार्क में आई थीं।