परीक्षा की नई तारीख घोषित, जानें क्यों बदली गई तारीख… ये है बड़ी वजह

SHARE

हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी एचटीईटी (HTET) 2024 परीक्षा की डेट आखिरकार जारी कर दी गई है. जिन कैंडिडेट्स ने इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराया है, वो अब परीक्षा के लिए तैयार हो जाएं। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (BSEH) ने पुष्टि की है कि परीक्षा का आयोजन 30 और 31 जुलाई 2025 को किया जाएगा। ये परीक्षा दो दिनों में आयोजित की जाएगी, जिसमें तीनों लेवल शामिल होंगे. लेवल 1 में प्राथमिक शिक्षक (पीआरटी), लेवल 2 में ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी) और लेवल 3 में पोस्ट ग्रेजुएट टीचर शामिल हैं।

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग  के अध्यक्ष हिम्मत सिंह ने बताया कि  आज सीईटी 2025 के परीक्षा की डेट प्रसारित होने के बाद कई बच्चों ने मुझसे फोन कॉल, मैसेज और सोशल मीडिया पर कमेंट के माध्यम से यह सवाल पूछा कि HTET और CET की डेट एक दिन होने के कारण एग्जाम कैसे दे पाएंगे।
उस विषय को लेकर मैने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन पीके शर्मा जी से बात की जिसके बाद आपकी तरफ से मेरे द्वारा किए गए अनुरोध पर उन्होंने  HTET परीक्षा की तिथि को स्थगित करने की सहमति जताई है, मुझे उम्मीद है कि इसकी सूचना जल्द ही आधिकारिक रूप से आप सभी को मिल जाएगी।  मैं हम सब की तरफ से उनको ह्रदयपूर्वक धन्यवाद  करता हूं। आप सभी अभ्यर्थी परेशान न हो और अपनी CET और HTET की तैयारी करते रहें।

  • HTET Admit Card 2025: ऐसे कर पाएंगे HTET एडमिट कार्ड डाउनलोड
  • एडमिट कार्ड के लिए सबसे पहले HBSE की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.inपर जाएं।
  • इसके बाद “Admit Card” सेक्शन में जाएं।
  • HTET 2025 एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें (लिंक सक्रिय होने पर)।
  • उसके बाद अपना रोल नंबर और अन्य जरूरी जानकारी भरें।
  • जानकारी सबमिट करें और स्क्रीन पर अपना एडमिट कार्ड देखें।
  • डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले लें।

HTET Exam Pattern: जान लें परीक्षा पैटर्न

  • प्रश्नों की संख्या: 150
  • प्रत्येक प्रश्न: 1 अंक
  • कुल अंक: 150
  • समय: 2 घंटे 30 मिनट
  • नेगेटिव मार्किंग: नहीं होगी
  • प्रश्न पत्र में चाइल्ड डेवलपमेंट व पेडागॉजी, हिंदी व अंग्रेजी भाषा, सामान्य ज्ञान और विषय आधारित प्रश्न पूछे जाएंगे।