नूंह : हरियाणा के नूंह जिले में छात्र को मदरसे में आने की अनुमति न देना शिक्षकों को भारी पड़ गया। भड़के छात्र के परिजनों ने साथियों के साथ मिलकर मदरसा संचालक के हाथ-पैर तोड़ दिए। इस मामले में पुलिस ने 8 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है।
जानकारी के अनुसार पल्ला क्षेत्र में मदरसे में मदरसे में पढाई के करने वाले विद्यार्थियों के लिए का समय सुबह साढ़े 5 बजे का निर्धारित है। इनमें से 2-3 बच्चे कई दिन से देरी से आ रहे थे। फिर शिक्षकों ने इन्हें मदरसे में दाखिला नहीं दिया। इससे खफा होकर बच्चे के अभिभावक गेट फांदकर मदरसे में घुसें। अंदर आने के बाद अभिभावकों ने कुंडी खोलकर अन्यों को भी घुसा लिया। मदरसे में शिक्षक पर लाठी-डंडों से कई वार किए। बीच-बचाव करने आए मदरसा संचालक के परिजनों को भी खूब पीटा।