मौत का नगरी बना गुरुग्राम! 24 घंटे में गई 9 की मौत, बारिश, करंट, जलभराव और गड्ढे बनी वजह

SHARE

गुरुग्राम पहली ही बारिश में मौत की नगरी में बदल दिया। दरअसल, पिछले 24 घंटों के दौरान बारिश, जलभराव और करंट लगने की घटनाओं में 9 लोगों की मौत हो गई। शहर की अव्यवस्थित ड्रेनेज व्यवस्था और लापरवाही ने इन हादसों को जन्म दिया।

करंट से गई जानें

  • पहली घटना में एक ग्राफिक डिजाइनर जिम से लौटते वक्त जलभराव वाले क्षेत्र से गुजर रहा था। इसी दौरान पानी में फैले करंट की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई।
  • दूसरी घटना सेक्टर-18 की है, जहां पवन नामक डिलीवरी बॉय रेस्टोरेंट से खाना लेने गया था। पानी में करंट आने से वह भी तड़पते हुए मौके पर ही दम तोड़ बैठा।

तालाब में डूबे तीन नाबालिग

घामदोज गांव में तीन किशोर – आशीष, देवेंद्र और सुरजीत, एक तालाब में नहाने गए थे। गहराई का अंदाज़ा न लग पाने के कारण तीनों की डूबने से मौत हो गई।

अन्य दर्दनाक हादसे

  • सदर थाना क्षेत्र में एक ऑटो चालक जलभराव से भरे गड्ढे में फंस गया और दम घुटने से उसकी जान चली गई।
  • सेक्टर 37 में जलभराव के चलते एक सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें एयरपोर्ट सुरक्षा स्टाफ की एक महिला कर्मी की मौत हो गई।

गौरतलब है कि गुरुग्राम में मानसून की पहली तेज बारिश ने शहर की तैयारियों की पोल खोल दी है। कई इलाकों में जलभराव और खुले बिजली कनेक्शन जानलेवा साबित हो रहे हैं। स्थानीय प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस प्रतिक्रिया नहीं आई है।