रोहतक: रोहतक के आर्य नगर थाना पुलिस ने डीएसपी रवि खुंडिया के नेतृत्व में इलाके में हो रहे अनैतिक कार्यों के ठिकानों पर रेड की है जिसमें एक जूस कॉर्नर और एक होटल से आठ महिलाओं को हिरासत में लिया गया है। डीएसपी रवि खुंडिया के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त ठिकानो पर अनैतिक कार्य चल रहे हैं ।
इसी आधार पर पुलिस ने आज एक जूस की दुकान और एक होटल पर छापामारी कर आठ महिलाओं को हिरासत में लिया है पुलिस कार्रवाई के बाद सभी हिरासत में ली गई महिलाओं को अदालत में पेश किया जाएगा उन्होंने कहा कि पुलिस सतर्क है और शहर में चलाए जा रहे ऐसे ठिकानों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी।
डीएसपी रवि खुंडिया ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया की पुलिस को आज पुख्ता गुप्त सूचना मिली थी की आर्य नगर थाना क्षेत्र में एक जूस कॉर्नर और एक होटल में अनैतिक कार्य किए जा रहे हैं ।इसके बाद पुलिस ने टीम गठित कर दोनों स्थानों पर छापेमारी की और जूस कॉर्नर से एक महिला और होटल से सात महिलाओं को हिरासत में लिया गया है । कानूनी कार्रवाई के बाद अब हिरासत में ली गई महिलाओं को अदालत में पेश किया जाएगा। उन्होंने कहा की शहर के अन्य ऐसे स्थानों को भी देखा जा रहा है जहां इस तरह के कार्य किए जा रहे हैं पुख्ता जानकारी के मिलने के बाद दूसरे ठिकानों पर भी छापेमारी की जाएगी।