लोहारू। जननायक जनता पार्टी के युवा प्रदेशाध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला ने लोहारू हलके के गांव बहल, मतानी, गुढा, कालोद ओर शेरपुरा में युवा जोड़ों जनसभाओं और जलपान कार्यक्रमों में शिरकत की। उन्होंने कहा आज भाजपा के एमएलए या मंत्रियों की चपरासी भी नहीं सुनता। रही बात कांग्रेस की तो हुड्डा हर हलके में 10-10 टिकट नहीं बांटते तो आज भाजपा हरियाणा में खत्म हो गई होती। हुड्डा ने घर आई लक्ष्मी और लोगों की भावना को ठुकराया। वहीं भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जनता लड़ाई लड़ने वालों का ही साथ देती है।
जेजेपी के युवा प्रदेशाध्यक्ष दिग्विजय चौटाला बारिश के बीच हरियाणा सरकार व कांग्रेस पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि बदलाव आएगा और दुष्यंत सीएम बनेगा। फिर किसान, कमेरे व गरीब की सरकार होगी। उन्होंने कहा कि युवाओं की यह ताकत बदलाव लाएगी और दुष्यंत चौटाला सीएम बनेंगे।
उन्होंने कहा कि उसके बाद प्रदेश में किसान कमेरे व गरीब की सरकार होगी। लोकसभा व विधानसभा चुनाव में जेजेपी की हार पर दिग्विजय चौटाला ने पूर्व सीएम भूपेन्द्र हुड्डा को ज़िम्मेदार ठहराया और हुड्डा को उन्होंने मार्केट का नया प्राजेक्ट बता डाला। दिग्विजय ने कहा कि जनता नए प्रसजेक्ट के झांसे में आ गई थी पर हुड्डा ने पुत्र मोह में सब डूबो दिया।
उन्होंने कहा कि हुड्डा-सैलजा जैसे नेताओं को साथ लेकर चलते और हर हलके में 10-10 टिकट ना बांटते तो बीजेपी खत्म हो चुकी थी। दिग्विजय ने हरियाणा सरकार व सीएम पर भी निशाना साधा और कहा कि कमजोर सरकार में गुंडे ना गुंडागर्दी छोड़ रहे और ना हरियाणा। उन्होंने कहा की हर मौसम व हर परिस्थिति में जनता के बीच रहना चौटाला परिवार की निशानी हैं।
चौटाला ने हिसार में दिनदहाड़े हुई प्रिंसिपल की हत्या का पर गहरा दुख प्रकट करते हुए कहा की आज हरियाणा अपराध का अड्डा बन चुका है। आए दिन तीन से चार बड़े अपराध हरियाणा में हो रहे हैं। यह सब नायब सरकार का कमजोर नेतृत्व है।
भाजपा को गैरजिम्मेदाराना सरकार करार देते हुए कहा की आज पुलिस की मौजूदगी में किसानों को खाद बांटी जा रही है। जबकि दुष्यंत चौटाला के साढ़े चार साल उपमुख्यमंत्री रहते ऐसी नौबत नहीं आई थी।
इस अवसर पर उनके साथ रणधीर सिंह चिका, जिला अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा, जिला प्रभारी कृष्ण बजीना , लोहारू हल्का अध्यक्ष देवेन्द्र नकीपुर, राजकुमार प्रोफेसर करण सिंह, राजेश आर्य, रिशाल सिंह मतानी, सुरेश गुढा, जयबीर शेरपुरा, एडवोकेट दिनेश सांगवान, महताब घंघाला , राजा बुद्सैली, कृष्ण गोदारा, सुरेन्द्र किल्का, राजेश गरवा, दिनेश सिहाग, रिशाल थानेदार, जोगेंद्र मतानी, जयबीर फौजी घड़वा, सतपाल तलवानी, प्रकाश पंवार , रमेश कालोद सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।