‘हट जाओ, मैं गोली चला रहा हूं…’, रोहतक रेलवे स्टेशन पर रिटायर्ड फौजी ने जुलाना की महिला पर की फायरिंग, मौके पर मौत

SHARE

रोहतक। रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर जुलाना की 35 वर्षीय पिंकी पत्नी राममेहर की रिटायर्ड फौजी लिजवाना निवासी वजीर ने कमर में गोली मारकर हत्या कर दी। महिला शहर के हिसार बाईपास स्थित एक कंपनी में काम करती थी। जबकि आरोपित एक कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड है।

वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित ने कुरुक्षेत्र की ओर जाने वाली ट्रेन में चढ़कर भागने की कोशिश की, मगर आरपीएफ की टीम ने उसे गिरफ्तार कर जीआरपी के हवाले कर दिया।

इधर, देर रात को पीजीआइ के ट्रामा सेंटर में पहुंचे मृतका के पति का कहना है कि उसकी पत्नी की पैसे के लेन-देन को लेकर हत्या की गई है। वजीर का तीन-चार साल से उनके घर पर आना-जाना था। दोनों पड़ोस के गांव के होने के कारण ट्रेन में एक साथ आते-जाते थे। काफी समय पहले आरोपित वजीर को दो बेटों की नौकरी के लिए पैसे दिए थे।

गोली मारने की दी थी धमकी

करीब 12 लाख रुपये आरोपित को दे चुके हैं। अब पैसे वापस मांगने पर उन्हें करीब दो महीने पहले ही गोली मारने की धमकी दी थी। उस समय आपसी भाईचारे में मामले में निपटा लिया था।

अब उसी रंजिश में उसकी पत्नी की हत्या की है। प्लेटफार्म नंबर 2 पर खड़े एक व्यक्ति ने बताया कि घटना शाम करीब 7.50 बजे की है। महिला ट्रेन के इंतजार में खड़ी थी। तभी वहां एक व्यक्ति शराब के नशे में आया। उसने वहां खड़े यात्रियों से कहा कि आगे से हट जाओ मैं गोली चला रहा हूं।

इसके बाद उसने महिला की पीठ में गोली मार दी। गोली लगने के बाद महिला प्लेटफार्म पर ही गिर गई। उन्होंने कहा कि आवाज सुनने के बाद लोग यहां वहां भागने लगे। सूचना पाकर जीआरपी और आरपीएफ के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। इसके बाद व्यक्ति महिला के पास ही खड़ा रहा। उसके साथ पुलिसकर्मी भी खड़े थे।

महिला पिंकी जुलाना की रहने वाली है। वह हिसार बाइपास पर एक कंपनी में काम करती है। आरोपित वजीर सिंह रिटायर्ड फौजी है और लिजवाना खुर्द गांव का रहने वाला है। वह भी हिसार बाइपास पर ही एक फैक्ट्री में काम करता है। हमने वजीर को हिरासत में ले लिया है। वह नशे में है उससे पूछताछ की जाएगी। पिंकी व वजीर एक दूसरे को जानते हैं। वारदात के कारणों का पता नहीं चला है।

रेलवे स्टेशन पर ही था बेटा पिंकी के बेटे लक्षय ने बताया कि वह रोहतक में कपड़े खरीदने के लिए आया था। उसे भी ट्रेन से ही घर जाना था। जब सीढ़ियों पर चढ़ रहा था तो चला कि प्लेटफार्म नंबर दो पर गोली चल गई। जब वह मौके पर पहुंच तो उसे उसकी मां खून से लथपथ पड़ी हुई थी। आरोपित वजीर भी वहीं पर खड़ा था। पुलिस ने एंबुलेंस न आने की जगह होने के कारण हाथों में उठाकर रेलवे ट्रैक को क्रास कर प्लेटफार्म नंबर एक पर लेकर आए।