भिवानी: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रविवार को भिवानी में आयोजित राज्य स्तरीय महाराजा श्रीदक्ष प्रजापति जयंती समारोह में प्रजापति समाज के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रजापति समाज को प्रदेश के 2000 गांवों में पांच-पांच एकड़ पंचायती भूमि उपलब्ध कराएगी। यह जमीन आगामी 15 दिनों के भीतर समाज को सौंपी जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि भिवानी में प्रजापति समाज के छात्रों के लिए हॉस्टल निर्माण हेतु पांच एकड़ भूमि दी जाएगी। साथ ही रोहतक और फतेहाबाद में भी जल्द जमीन आवंटित की जाएगी। यह कदम राज्य में जनसंख्या के लिहाज से मजबूत उपस्थिति रखने वाले प्रजापति समाज के सामाजिक और शैक्षिक उत्थान में मील का पत्थर साबित हो सकता है।
माटी कला बोर्ड के चेयरमैन की जल्द होगी घोषणा
मुख्यमंत्री सैनी ने माटी कला बोर्ड को और सक्रिय बनाने का भरोसा दिलाते हुए कहा कि जल्द ही बोर्ड के चेयरमैन की घोषणा भी की जाएगी। उन्होंने माटी शिल्प को प्रजापति समाज की पहचान बताते हुए कहा कि आज भी इस समाज के बनाए मिट्टी के घड़े का पानी फ्रिज से ठंडा होता है और दीपावली पर इनके बनाए दीयों से परंपरा जीवित रहती है। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने भिवानी जिले के लिए 234 करोड़ 38 लाख रुपये की 19 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया। यह समारोह भिवानी के भीम स्टेडियम में आयोजित किया गया।
शिल्पकारों को ट्रेनिंग और ऋण सहायता
सीएम सैनी ने जानकारी दी कि प्रदेश के 30,550 शिल्पकारों को स्किल ट्रेनिंग दी जा चुकी है और प्रजापति समाज को अब तक 50 करोड़ रुपये से अधिक के ऋण वितरित किए जा चुके हैं। उन्होंने यह भी दोहराया कि प्रजापति समाज बीसी-ए वर्ग में शामिल है और सरकार ने इस वर्ग को पंचायती राज संस्थाओं में 8% आरक्षण प्रदान किया है।
मंत्रियों का दान – धर्मशालाओं के लिए आर्थिक सहयोग
समारोह में शामिल मंत्रियों और विधायकों ने समाज की धर्मशालाओं के लिए अपने कोटे से आर्थिक सहयोग देने की घोषणा की।
- मंत्री कृष्णलाल पंवार, महिपाल ढांडा, श्रुति चौधरी और कृष्ण बेदी ने 11-11 लाख रुपये
- समारोह के आयोजक मंत्री रणबीर गंगवा ने 21 लाख रुपये
- स्वयं मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 31 लाख रुपये देने की घोषणा की।