यमुनानगर : पानीपत और यमुनानगर जिले में कांवड़ यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था और शरारती तत्वों पर नजर रखने के लिए पुलिसकर्मी कांवड़िये बनकर घूमेंगे। इस दौरान पुलिसकर्मी एक से दूसरे शिविर पहुंचकर निगरानी करेंगे। उधर कांवड़ यात्रा के चलते पानीपत से हरिद्वार जाने वाली बसों का रूट सोमवार से बदल जाएगा। रोडवेज बसें अब शामली न जाकर करनाल से देवबंद होते हुए हरिद्वार पहुंचेंगी।
यमुनानगर में यात्रा की सुरक्षा के लिए यात्रा मार्ग पर प्रत्येक थाना क्षेत्र में राइडर व ईआरवी लगातार गश्त करेंगी। निगरानी टावर पर तैनात पुलिस कर्मचारी दूरबीन से क्षेत्रों की निगरानी करेंगे। इसके अलावा शिविरों पर भी पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे। यात्रा को लेकर पुलिस ने जिले को पांच जोन में विभाजित किया है। इसके लिए डीएसपी हेडक्वार्टर कंवलजीत को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।