कुख्यात गैंगस्टर मुठभेड़ में गिरफ्तार, आरोपी पर हैं 15 मामलें दर्ज, पुलिस को बना चुका है टारगेट

SHARE

फरीदाबाद : पलवल एसटीएफ यूनिट ने 15 मामलों में वांछित आरोपी तरुण पुत्र धर्मराज निवासी मानपुर को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया गया है। इस गैंगस्टर पर 2024 में पुलिस पर जान से मारने की नीयत से कई फायर करने के आरोप हैं।

एसटीएफ पलवल के अनुसार, टीम को गुप्त सूचना सूचना मिली थी कि बदमाश तरुण फिर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए जा रहा है। इस सूचना पर पलवल एसटीएफ इंचार्ज अनिल छिल्लर और उनकी टीम ने गोछी नाला शिवली मानपुर रोड पर ताक लगाए खड़ी थी।

जैसे ही आरोपी वहां से निकला पुलिस ने उसे सरेंडर करने के लिए कहा, लेकिन आरोपी ने अपनी देसी पिस्तौल से पुलिस पर फायर कर दिया। पुलिस ने अपने बचाव में आरोपी तरुण के पैर में गोली मार दी। इसके बाद तरुण को खुद एसटीएफ की टीम ने ही अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया। आरोपी से एक देशी पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।