हिसार। हरियाणा के हिसार जिले के उकलाना में दौलतपुर मार्ग पर बनी श्रीकृष्ण गोशाला परिसर में तालाब में डूबने से 19 साल के श्रमिक कल्लू की मौत हो गई। आवाज सुनकर अन्य कर्मचारियों ने उसे पानी से बाहर निकाला, लेकिन उस समय तक कल्लू की मौत हो चुकी थी।
गोशाला प्रबंधक कमेटी के सदस्यों ने पुलिस को सूचना दी। उकलाना थाना पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल के शवगृह में लेकर आई और मृतक के स्वजन को सूचना दी। श्रीकृष्ण गोशाला प्रबंधक कमेटी के सदस्यों ने बताया कि बिहार के समस्तीपुर जिला के गोराहर निवासी 19 साल का कल्लू तीन माह पहले ही गोशाला में काम करने के लिए आया था।
उसे गायों की देखरेख करने की जिम्मेदारी दी थी। रविवार सुबह वह गोशाला परिसर के अंदर बने तालाब की दीवार पर चढ़ कर गायों को देख रहा था। अचानक उसका पांव फिसल गया और वह तालाब के अंदर गिर गया।
उस दौरान उसने आवाज लगाई तो गोशाला में काम कर रहे अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंचे और पांच मिनट में ही उसे पानी से बाहर निकाल लिया, लेकिन गिरने के दौरान सिर में चोट लगने के कारण उसकी मौत हो गई। इस बारे में उकलाना थाना पुलिस को अवगत करवाया। उकलाना थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।