नूंह: सावन के पहले सोमवार को ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा भव्य तरीके से भारी उत्साह और सुहाने मौसम के बीच कड़ी सुरक्षा में शांतिपूर्वक संपन्न हुई।
उत्तर प्रदेश राजस्थान और नूंह के साथ लगते जिलों के लगभग 10 हजार शिवभक्तों ने महाभारतकालीन तीन मंदिरों में शिवलिंग पर जलाभिषेक किया।
एहतियात के तौर पर यात्रा मार्ग में पुलिसबल के 2500 कर्मी तैनात रहे। यात्रा में शामिल लोगों का जगह-जगह फूल बरसाकर भव्य स्वागत किया गया। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी यात्रियों पर पुष्पवर्षा की।
यात्रा की शुरूआत नल्लेहश्वर मंदिर नूंह से कबीरपंथी जत्थे की अगवानी में हुई। इससे पहले राज्यमंत्री गौरव गौतम, गुरुग्राम के विधायक मुकेश शर्मा, सोहना के विधायक तेजपाल तंवर, कामां से विधायक नौकक्षम चौधरी व पूर्व मंत्री संजय सिंह ने शिवलिंग पर जलाभिषेक किया।
दो घंटे देरी से शुरू हुई यात्रा
निर्धारित समय 12:15 की जगह दो घंटे देरी से करीब दो बजे नल्लेहश्वर मंदिर से यात्रा शुरू होकर झिरकेश्वर मंदिर, फिरोजपुर झिरका पहुंची।
यहां मंदिर प्रांगण में मौजूद श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बीच बृजमंडल जलाभिषेक यात्रा के साथ आए जत्थों ने जलाभिषेक किया। शाम करीब साढ़े पांच बजे यात्री गांव सिंगार स्थित शृंगारेश्वर मंदिर पहुंचे और यहां भगवान कृष्ण द्वारा स्थापित शिवलिंग पर जलाभिषेक किया।
यात्रा मार्ग के सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठान रहे बंद
पुलिस ने सोमवार की सुबह ही यात्रा मार्ग के सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद करवा दिए थे। बलिदानी हसन खां मेवाती मेडिकल कालेज से नूंह के तिरंगा चौक की ओर जाने वाले मार्ग से लेकर फिरोजपुर झिरका और बड़कली चौक से गांव सिंगार तक करीब 90 किलोमीटर लंबे रूट पर सिर्फ यात्रा का स्वागत करने वालों की ही मौजूदगी अच्छी खासी देखी गई।
सामान्यतः आधी रात तक गुलजार रहने वाला बड़कली चौक सोमवार को भारी पुलिसबल की मौजूदगी से ही पटा था। दुकानदारों ने बताया कि पुलिस की ओर से पहले ही सोमवार को अपने प्रतिष्ठान बंद रखने के लिए कह दिया गया था।
यात्रा में अखिल भारतीय इमाम संगठन के अध्यक्ष उमेर अहमद इलियासी भी पहुंचे। उनके पहुंचने पर यात्रा के आयोजकों ने उसका स्वागत किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि हमारे मुल्क में सभी धर्माे के लोग एक दूसरे के त्योहार मनाते हैं। यहीं भारत की गंगा जमुना तहजीब है।
कुछ शरारती तत्व अपने स्वार्थ के लिए माहौल खराब करने की कोशिश करते हैं। ऐसे लोगों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
सैनीपुरा में धार्मिक स्थल तोड़कर यात्रा में खलल पहुंचाने की नाकाम कोशिश
बृजमंडल जलाभिषेक यात्रा से पहले रविवार रात जिले के तावड़ू के सैनीपुरा इलाके में मजार में तोड़फोड़ की गई। इसकी सूचना के बाद जिला सतर्क हुआ।
मौके पर भारी पुलिस बल भेजा गया। हालात को नियंत्रित किया। हालांकि खास बात यह रही कि लोगों की तरफ से इसको लेकर बवाल नहीं हुआ।
आशंका जताई जा रही है कि यात्रा के दौरान माहौल खराब करने के लिए किसी शरारती तत्व ने यह नाकाम हरकत की है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है। जिला उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने आरोपित के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
बृज मंडल जलाभिषेक यात्रा शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गई। सभी समाज के लोगों ने इसमें योगदान दिया है। मुस्लिम समाज ने भी यात्रियों पर फूल बरसाकर उनका स्वागत कर भाईचारे का संदेश दिया।