हरियाणा में अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द, CET Exam को लेकर बड़ा फैसला

SHARE

 हरियाणा में 26 और 27 जुलाई को होने वाली तृतीय श्रेणी पदों की सामान्य पात्रता परीक्षा (CET) को लेकर प्रदेश सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है। परीक्षा के दिन सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी जाएंगी ताकि परीक्षा का सुचारू संचालन हो सके। अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने और वापस घर छोड़ने के लिए रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।

समीक्षा बैठक में दिए सख्त निर्देश

मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर ने मंगलवार को आयोजित समीक्षा बैठक में कहा कि परीक्षा के सफल संचालन के लिए सभी अधिकारी-कर्मचारी परीक्षार्थियों का हर संभव सहयोग करें। परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा। बैठक में मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे, जबकि मंडलायुक्त, जिला उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े।

सख्त सुरक्षा एवं विशेष व्यवस्था