गुड़गांव: सोहना रोड पर एक फाॅरच्यूनर और इको गाड़ी में टक्कर होने के बाद रोडरेज का मामला सामने आया है। इको सवार युवकों ने न केवल फॉरच्यूनर सवार डॉक्टर और उसके साथी की पिटाई की बल्कि उनके गले से सोने की चेन छीनकर फरार हो गए। सूचना मिलते ही सेक्टर-50 थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी की मानें तो जल्द ही आरोपियों को काबू कर लिया जाएगा।
पुलिस के मुताबिक, मूल रूप रेवाड़ी के रहने वाले डॉक्टर मनीष तनेजा अपने एक दोस्त भरत कालरा के साथ किसी कार्य से गुड़गांव आए थे। यहां जब वह सोहना रोड से जा रहे थे तो वाटिका बिजनेस पार्क के पास उनकी गाड़ी से एक इको गाड़ी टकरा गई। आरोप है कि इको गाड़ी में सवार युवक नीचे उतर आए और उनसे झगड़ा करने लगे। आरोप है कि आरोपियों ने उनसे मारपीट की और उनका मोबाइल, सोने की चेन छीनकर मौके से भाग गए।
राहगीर की मदद से उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। सेक्टर-50 थाना प्रभारी की मानें तो शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 324(4), 304, 281, 191(2), 190, 125, 115 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।