इस दिन जारी हो सकते हैं हरियाणा सीईटी एडमिट कार्ड, डाउनलोड करने के आसान स्टेप्स

SHARE

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की ओर से हरियाणा कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) 2025 का आयोजन 26 एवं 27 जुलाई 2025 को राज्यभर के निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा। एडमिट कार्ड जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट hssc.gov.in पर उपलब्ध होंगे। किसी भी उम्मीदवार को पर्सनल रूप से प्रवेश पत्र नहीं भेजा जाएगा। HSSC परीक्षा सिटी स्लिप भी कभी भी जारी कर सकता है, जिससे उम्मीदवार अपने परीक्षा केंद्र और यात्रा की तैयारी कर सकेंगे।

परीक्षा तिथि एवं समय

CET 2025 का आयोजन दो दिन (26 एवं 27 जुलाई) दो शिफ्टों में होगा :-

पहली शिफ्ट: सुबह 10:00 बजे से 11:45 बजे तक

दूसरी शिफ्ट: दोपहर 3:15 बजे से शाम 5:00 बजे तक

एडमिट कार्ड डाउनलोड कैसे करें?

  • आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज पर एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
  • डाउनलोड एडमिट कार्ड विकल्प चुनें।
  • रजिस्ट्रेशन आईडी और जन्मतिथि दर्ज कर सबमिट करें।
  • आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुलेगा, इसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट लें।

स्कोरकार्ड वैधता

HSSC स्कोरकार्ड अब 3 वर्षों तक वैध रहेगा। यह स्कोरकार्ड पुलिस और होमगार्ड भर्ती में उपयोग किया जा सकेगा।

परीक्षा पैटर्न

  • प्रश्न पत्र ऑब्जेक्टिव टाइप (MCQ) होगा।
  • परीक्षा OMR आधारित (ऑफलाइन) होगी।
  • माध्यम हिंदी और अंग्रेजी दोनों में होगा।
  • परीक्षा अवधि: 1 घंटा 45 मिनट (105 मिनट)।
  • अधिक जानकारी के लिए कृपया आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।