हरियाणा सीईटी एडमिट कार्ड जारी, 11 घंटे में 9 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने किया डाउनलोड

SHARE

हरियाणा में 26 और 27 जुलाई को आयोजित होने वाली CET 2025 परीक्षा को लेकर एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने CET 2025 के एडमिट कार्ड देर रात अपनी आधिकारिक वेबसाइट cet2025groupc.hryssc.com पर अपलोड किए हैं। वहीं, एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिंक जारी होने के महज 11 घंटों के भीतर ही 9,14,665 अभ्यर्थियों ने अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लिए।

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष हिम्मत सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा कि “हरियाणा की पहचान, युवा हमारी शान।” “कल देर रात CET 2025 ग्रुप C परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए थे। केवल 11 घंटे में ही 914665 अभ्यर्थियों द्वारा एडमिट कार्ड डाउनलोड किया जाना अत्यंत सराहनीय है। सभी परीक्षार्थियों को हार्दिक बधाई।”

बता दें इस परीक्षा में करीब 13.48 लाख अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे और यह परीक्षा 1500 से अधिक केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।

हरियाणा CET 2025 एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

  • HSSC की आधिकारिक वेबसाइट hryssc.com पर जाएं।
  • होमपेज पर दिए गए “HSSC CET 2025 Admit Card Download Link” पर क्लिक करें।
  • एक नया पेज खुलेगा, जिसमें Login Dashboard दिखाई देगा।
  • यहां अपना CET रजिस्ट्रेशन नंबर / मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालकर लॉग इन करें।
  • अब आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखेगा, जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं।
  • अगर पासवर्ड भूल गए हैं, तो ‘Forget Your Password/CET Reg. No.’ पर क्लिक करें।
  • आपके रजिस्टर्ड ईमेल पर OTP आएगा, जिसके जरिए आप नया पासवर्ड सेट कर सकते हैं और एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।