पलवल : जिले में न्यू मीट मार्केट क्षेत्र में एक दुखद घटना सामने आई है। यहां 34 वर्षीय युवक ने कथित तौर पर सूदखोरों की प्रताड़ना से तंग आकर फांसी लगा ली। मृतक की पहचान संदीप के रूप में हुई है। उसके पिता जगन पाल की शिकायत पर तीन लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज किया है। आरोपियों में न्यू कृष्णा कॉलोनी के संजय और मुकेश तथा जैंदीपुरा मोहल्ले के दीपक शामिल हैं।
16 जुलाई की है ये घटना
जानकारी के अनुसार यह घटना 16 जुलाई की है। सुबह करीब 9 बजे आरोपी संजय संदीप के घर आया। पैसों के विवाद को लेकर गाली-गलौज की और संदीप को अपने साथ ले गया। आधे घंटे बाद संदीप घर लौटा और ऊपर के कमरे में चला गया। दोपहर करीब 3 बजे संदीप की भाभी सुमित्रा ने कपड़े उतारने छत पर जाकर देखा कि वह पंखे से लटका हुआ है। परिजनों ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
संदीप के साथ दुर्व्यवहार करते थे आरोपीः मृतक के पिता
शहर थाना प्रभारी प्रकाशचंद के अनुसार मृतक के पिता ने बताया कि आरोपी अक्सर उनके घर आकर संदीप के साथ दुर्व्यवहार करते थे। पैसों को लेकर धमकी देते थे। जब पिता ने कर्ज की राशि पूछी, तो आरोपियों ने बताने से मना कर दिया। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
आरोपियों पर मामला दर्जः पुलिस
शहर थाना पुलिस ने परिजन की शिकायत पर संजय, मुकेश और दीपक के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया।