हरियाणा : पंजाब के अमृतसर में गोल्डन टेंपल को बम से उड़ाने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को हिरासत में लिया है। जो कि हरियाणा के फरीदाबाद जिले का रहने वाला बताया जा रहा है। आरोपी की पहचान फरीदाबाद के शुभम दूबे के तौर पर हुई है, जिससे अमृतसर लाकर पूछताछ की जा रही है। इसकी पुष्टि पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने इसकी पुष्टि की है।
आशंका है कि गोल्डन टेंपल का नाम प्रयोग कर तमिलनाडु के मसलों को उजागर करने को कोशिश की जा रही है। क्योंकि जो धमकी भरे ई-मेल भेजे गए हैं, उनमें दो लाइनें तो गोल्डन टेंपल के बारे में होती हैं। लेकिन उसके नीचे जो बात शुरू की जाती है, उसमें तमिलनाडु, डीएमके से जुड़ी घटनाओं का जिक्र किया गया है। जिनके नाम इस ई-मेल में लिखे गए हैं, वे भी सभी साउथ राज्यों के ही हैं।
गोल्डन टेंपल को आरडीएक्स से उड़ाने की कही गई थी बात
बता दें कि गोल्डन टेंपल को आरडीएक्स से उड़ाने की बात कही गई थी। इसके बाद अमृतसर में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं और मंदिर परिसर सहित आसपास के क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की।