चरखी दादरी : रोहतक पीजीआई से अनुबंध पर लगे 1271 कर्मियों को हटाने के बाद अपनी नौकरी बहाली को लेकर दादरी में फोगाट खाप पदाधिकारियों से मिलकर समर्थन मांगा। साथ ही 21 जुलाई में रोहतक में होने वाली महापंचायत में फोगाट खाप को न्योता दिया।
इस दौरान कर्मियों ने नौकरी बहाली नहीं होने पर आत्महत्या करने की चेतावनी दी है। वहीं फोगाट खाप ने हरियाणा की अन्य खापों संग मिलकर हटाये कर्मचारियों की नौकरी बहाली को लेकर आर-पार की लड़ाई का ऐलान किया है।
बता दें कि रोहतक पीजीआई में अनुबंध आधार पर कार्यरत 1271 कर्मचारियों को हटा दिया गया। नौकरी बाहाली को लेकर हटाये कर्मचारी लगातार रोहतक में धरना देते हुए प्रदर्शन कर रहे हैं। ये कर्मचारी प्रधान नीलम रानी की अगुवाई में फोगाट खाप से समर्थन लेने पहुंचे। उन्होंने 21 जुलाई को रोहतक में होने वाली महापंचायत को लेकर फोगाट खाप को न्योता दिया। जिसको लेकर अब खाप के प्रधान सुरेश फोगाट ने पूर्ण समर्थन देनें की बात कही है। प्रधान ने कहा कि सभी खापों से बात कर आगे की रणनीति तैयार करेंगे।