हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हरियाणा में हर व्यक्ति असुरक्षित महसूस कर रहा है। प्रदेश में सरकार नाम की चीज नहीं रह गई। उनका कहना है कि सामाजिक सूचकांक (सोशल इंडेक्स) इस बात का प्रमाण है। चौटाला परिवार को मिली धमकी पर हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में कानून व्यवस्था की स्थिति लचर हो गई है।
इसके साथ पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जिले में सरपंच को गोली मारी गई है और लोगों को धमकियां मिल रही हैं। रोहतक में भी इसी तरह की धमकियां दी जा रही हैं। जो हरियाणा कभी अपनी हरियाली के लिए जाना जाता था, अब वह गुंडों और गैंगस्टरों के लिए जाना जा रहा है। विदेश में बैठे गैंगस्टर भी धमकियां दे रहे हैं।
उन्होंने कहा कि 2005 से पहले भी ऐसी स्थिति थी, लेकिन उस समय कांग्रेस सरकार ने स्पष्ट रूप से कहा था कि यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आज हत्या, रेप, चोरी और महिला सुरक्षा के मामले बढ़ गए हैं। उन्होंने बताया कि इस बार शराब के ठेकों की नीलामी में लोग हिस्सा नहीं ले रहे हैं, जो बदमाशों के डर का संकेत है। भूपेंद्र सिंह हूडा ने कानून-व्यवस्था को मजबूत करने की मांग की है।
ईडी की छापेमारी पर उन्होंने कहा कि प्री समनिंग की जा रही है और ईडी के मुकदमे निराधार हैं। उन्होंने कहा कि रोबर्ट वाड्रा निर्दोष साबित होंगे।
हिसार से जुड़े मुद्दे पर उन्होंने बताया कि कल मुख्यमंत्री से इस बारे में बात हो चुकी है। अनंगपुर गांव को लेकर उन्होंने कहा कि यह गांव सैकड़ों साल पुराना है और सरकार को इसे कोर्ट में सही ढंग से पेश करना चाहिए था। यदि आप चाहें तो इसे और भी संक्षिप्त या औपचारिक बना सकता हूं।