आदमपुर: हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डॉ कृष्ण मिड्ढा की अध्यक्षता में कमेटी आदमपुर में चल रहे जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यों की जांच करने आई। जिसमें कमेटी को अनेक अनियमितता मिली। जिसके आधार पर मिंडा ने हिसार में पब्लिक हेल्थ विभाग के एक्सईएन, SDO और JE को सस्पेंड कर दिया गया है। शुक्रवार को आदमपुर में विधानसभा की कमेटी दौरा करने पहुंची। कमेटी ने पब्लिक हेल्थ के कामों में कमियों और भ्रष्टाचार की शिकायत पर बिजली, पानी, सिंचाई और सड़कों से जुड़े कामों की जांच की।
जांच के दौरान कमेटी के चेयरमैन और डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण लाल मिड्ढा भड़क गए। उन्होंने कहा कि ऊपर से नीचे तक सारा सौदा खराब कर रखा है। उन्होंने तुरंत तीनों अधिकारियों को सस्पेंड करने की सिफारिश कर दी। सड़कों की खराब हालत के चलते डॉ कृष्ण मिड्ढा व उनकी टीम के सदस्यों ने लोगों के बाइक पर पूरी आदमपुर मंडी के कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होनें कहा कि विभाग के अधिकारियों ने उनकी टीम को भी गुमराह करने की कोशिश की, जबकि उनको पहले पता था कि टीम आने वाली है, उसके बावजूद कोई इंतजाम नहीं किया गया। उन्होंने सैम्पल लेने के लिए खुदाई के लिए जेसीबी मशीन व कटर मंगवाए गए लेकिन अधिकारियों ने मशीन न होने का बहाना बनाया।
मेवात से भी बुरा हाल है- विधायक मामन खान
रेस्ट हाउस में आयोजित बैठक में जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारी अपनी कमियों पर लीपापोती करते नजर आए। बैठक के बाद जनता का गुस्सा फूट पड़ा और डिप्टी स्पीकर से आग्रह किया गया कि वे स्वयं क्षेत्र के हालात देखें। विधायक चंद्रप्रकाश ने कमेटी को बताया कि कैसे गबन और लापरवाही ने आदमपुर की जनता के हितों को नजरअंदाज किया है। कमेटी ने मंडी आदमपुर और जवाहर नगर का दौरा किया, जहां सीवरेज और कीचड़ से भरी गलियां में बाइक पर गए वहाँ की खीचड़ से सनी गालियां देखकर डिप्टी स्पीकर व विधायक मोमन खान और मोहम्मद इलियास भी हैरान थे। विधायकों ने कहा कि आदमपुर के हालात मेवात से भी बदतर हैं।
जनता भ्रष्टाचारियों पर सख्त कार्रवाई की बाट देख रही- मिड्ढा
प्रेस कॉन्फ्रेंस में डिप्टी स्पीकर कृष्ण मिढा ने स्पष्ट किया, “यहां कामों में भारी गड़बड़ी हुई है। जवाहर नगर और मंडी आदमपुर की स्थिति बेहद खराब है।” उन्होंने कठोर कार्रवाई का आश्वासन दिया। जनता ने विधायक चंद्रप्रकाश की सराहना की, जिन्होंने कमेटी के साथ पैदल गलियों में उतरकर नरकीय हालात दिखाए। आदमपुर की जनता अब भ्रष्टाचारियों पर सख्त कार्रवाई की प्रतीक्षा में है। विधायक चंद्रप्रकाश ने कहा, “हमारी लड़ाई जनता के हक के लिए है, और हम इसे जारी रखेंगे।”
जलभराव की सबसे बड़ी समस्या
आदमपुर में पब्लिक हेल्थ विभाग के कामों में लेट लतीफी और अनियमितताओं को लेकर कई शिकायतें हुईं। यहां सबसे बड़ी समस्या जल निकासी की है। हाल ही में हुई बारिश में भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई के अनाज मंडी स्थित आवास के सामने पानी भर गया था। इसके अलावा, अन्य सड़कों पर भी बारिश के बाद पानी जमा रहता है।
7 विधायकों की कमेटी दौरा करने पहुंची
इसी शिकायत के बाद शुक्रवार को विधानसभा की कमेटी आदमपुर हलके का दौरा करने के लिए पहुंची थी। कमेटी में चेयरमैन कृष्ण लाल मिड्ढा के अलावा, विधायक मोहम्मद इलियास, लक्ष्मण यादव, नरेश सेलवाल, कपूर सिंह, सतीश कुमार, मोहम्मद इजराइल, मामन खान, बलवान सिंह दौलतपुरिया साथ रहे।