बहादुरगढ़ : बहादुरगढ़ में बेख़ौफ़ बदमाशों द्वारा दुकानदार और उसके दोस्तों को जमकर पीटने का मामला सामने आया है। यहां दुकानदार द्वारा ग्राहक को सामान उधार देने से मना करना महंगा पड़ गया। 8 युवकों ने दुकानदार को लोहे की रॉड और लाठी डंडों से पीट दिया। इतना ही नहीं दुकानदार की गाड़ी के शीशे भी तोड़ दिए। अचानक हुए हमले में दुकानदार और उसके दोस्तों को गंभीर चोटें भी आई है। सरेआम हमले की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है। वारदात बहादुरगढ़ की बैंक कॉलोनी की है।
बहादुरगढ़ की बैंक कॉलोनी में पिछले लंबे समय से दुकान चला रहे दुकानदार नारायण ने बताया कि उसी की कॉलोनी में रहने वाली एक महिला पिछले दो महीने से समान उधार लेकर जा रही थी। दुकानदार ने जब उधार दिए गए समान के करीब 8 हजार रुपये जल्दी देने की बात कही और अन्य समान उधार देने से मना किया, तो रात के समय उस पर हमला बोल दिया गया। मामला बृहस्पतिवार की रात करीब 11:00 बजे का है। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि आठ युवक हाथों में लोहे की रोड और डंडे लेकर दुकानदार को पीटने के लिए पहुंचे। वह उस समय अपने दोस्तों के साथ दुकान के बाहर ही गाड़ी में बैठा हुआ था। इस दौरान हमलावरों ने दुकानदार और उसके दोस्तों पर हमला कर दिया। गाड़ी के शीशे तोड़े गए और युवकों को जमकर पीटा भी गया। दुकानदार ने बताया कि उसके एक दोस्त के सिर में गंभीर चोट आई है। जिसका इलाज शहर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है।
दुकानदार का कहना है कि उसने मामले की शिकायत पुलिस को दे दी थी। पुलिस ने मामला भी दर्ज कर लिया है लेकिन अभी तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। उसने स्वयं की जान का खतरा होने की बात कही है और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग भी पुलिस से की है। वहीं पुलिस का कोई भी आला अधिकारी इस मामले में मीडिया के सामने कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। ऐसे में देखना होगा कि पुलिस आरोपियों को कब तक गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर पाती है।