कुरुक्षेत्र: कुरुक्षेत्र में इनेलो पार्टी के विस्तार के लिए अंबाला जोन की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला पहुंचे. इस बैठक में 7 जिलों से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए. बैठक के दौरान पार्टी के भविष्य और आगे की रणनीति को लेकर खास चर्चा हुई. इस दौरान अभय चौटाला ने आम आदमी पार्टी को घातक पार्टी बताया और हरियाणा के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा पर हमला बोला.
अभय सिंह चौटाला का आप पर अटैक: बैठक के बाद इनेलो को वरिष्ठ नेता चौधरी अभय सिंह चौटाला ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, “आम आदमी पार्टी सबसे घातक पार्टी है. अरविंद केजरीवाल अपने आप को हरियाणा का बेटा बताता है, मगर हरियाणा को पानी नहीं देता.” वहीं, यूरिया खाद पोर्टल को लेकर अभय चौटाला ने कहा, “हरियाणा के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा का दिमाग घुटनों में है, वो किसानों को यूरिया खाद पोर्टल पर देने की बात करते हैं.”
“अंबाला जोन की बैठक है. हमने हरियाणा को 3 जोन में बांटा है. इससे पहले हिसार ओर गुरुग्राम जोन की बैठक हो चुकी है. आज कुरुक्षेत्र जोन की बैठक हो रही है. 25 सितंबर को चौधरी देवीलाल का जन्मदिन है. इसको लेकर कैथल में एक बड़ी बैठक होगी. उसमें फैसला किया जाएगा कि हरियाणा के कौन से जिले में किसानों के मसीहा चौधरी देवीलाल की जयंती मनानी है.”
सीईटी परीक्षा की डेट पर बोले चौटाला: वहीं, CET के पेपर पर भी उन्होंने कहा कि, “सरकार के द्वारा यह CET का पेपर की तारीख गलत तय की गई है. उस दिन तीज का दिन है. तीज हरियाणा का बड़ा पर्व है, इसलिए इसकी तिथि गलत तय की गई है.”
कांग्रेस पर किया अटैक: आगे उन्होंने कहा कि “हमारा संगठन धरातल पर है. जोन स्तर पर भी हमने अपना संगठन खड़ा किया है. कांग्रेस का संगठन आज तक नहीं बन पाया. दो महीने होने वाले है. राहुल भी फैसला नहीं कर पाए. कांग्रेस के जिले का संगठन बनाने के लिए भी राहुल गांधी को आना पड़ा और अभी तक संगठन नहीं खड़ा कर पाए.
नशे को लेकर हरियाणा सरकार पर बोला हमला: इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. अभय सिंह चौटाला ने कहा,”आज भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था और नशे का कारोबार बढ़ा है. सरकार आज तक नशे के खिलाफ कोई मुहिम नहीं खड़ी कर पाई है. आज प्रदेश में हत्या की जा रही है, फिरौती मांगी जा रही है. इनेलो पार्टी ने हमने प्रदेश सरकार के गलत फैसलों हमेशा विरोध किया है.”