पलवल : एक ओर जहां आग जैसी आपात परिस्थितियों में लोगों की जान-माल की रक्षा करने वाली दमकल सेवाएं अत्यंत महत्वपूर्ण होती हैं, वहीं पलवल जिले का जिला स्तरीय दमकल केंद्र स्वयं खतरनाक स्थिति में कार्य कर रहा है। यह दमकल केंद्र लोक निर्माण विभाग द्वारा कंडम घोषित भवन में संचालित हो रहा है, जिसकी छत का लेंटर कई बार टूटकर नीचे गिर चुका है। इसके कारण न केवल कार्यालय के अंदर खड़ी दमकल गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है, बल्कि वहां काम करने वाले कर्मचारियों की जान भी हर वक्त खतरे में बनी रहती है।
कम से कम इसे गिराने की अनुमति दे दी जाए- फायर ऑफिसर की गुहार
फायर ऑफिसर लेखराम शर्मा ने इस गंभीर स्थिति पर चिंता जताते हुए बताया कि उन्होंने भवन को लेकर अपने डायरेक्टर को चिट्ठी भेजी है। चिट्ठी में मांग की गई है कि यदि नई इमारत बनाना फिलहाल संभव नहीं है, तो कम से कम इस खतरनाक बिल्डिंग को गिराने की अनुमति दी जाए, जिससे कर्मचारियों और अधिकारियों की जान को खतरे से बचाया जा सके।
कर्मचारियों की भारी कमी, कार्यभार बढ़ा
लेखराम शर्मा ने एक और गंभीर समस्या की ओर इशारा किया। उन्होंने बताया कि पलवल जिले में वर्तमान में कुल 10 दमकल गाड़ियां हैं, जिनमें से 2 गाड़ियां होडल, 1 गाड़ी हथीन और 7 गाड़ियां पलवल मुख्यालय पर तैनात हैं। नियमों के अनुसार प्रत्येक दमकल गाड़ी के लिए 6 कर्मचारी होने चाहिएं। जिनमें 1 चालक और 5 फायरमैन आदि शामिल होते हैं। इस लिहाज से पूरे जिले के लिए लगभग 150 दमकल कर्मियों की जरूरत है, लेकिन मौजूदा समय में सिर्फ 48 दमकलकर्मी ही कार्यरत हैं। कर्मचारियों की इस भारी कमी के कारण फायरमैन को नियमित 8 घंटे की बजाय 12-12 घंटे की ड्यूटी देनी पड़ रही है। इससे न केवल कर्मचारियों पर मानसिक और शारीरिक दबाव बढ़ रहा है, बल्कि किसी भी आपात स्थिति में सेवाएं प्रभावित होने का खतरा भी बना रहता है।
फायर विभाग की मांगें
- जिला फायर सेंटर की जर्जर बिल्डिंग को तुरंत गिराया जाए।
- नए भवन के निर्माण की प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जाए।
- जरूरत के अनुसार दमकलकर्मियों की भर्ती की जाए, जिससे मानकों के अनुरूप कार्य संचालन संभव हो सके।
सवाल उठते हैं – जब खतरा साफ है, तो इंतज़ार क्यों?
यह गंभीर मसला एक बार फिर प्रशासनिक लापरवाही को उजागर करता है। जिस इमारत में खुद आग से लड़ने वाले रहते हैं, वह ही मौत को दावत दे रही है। अगर समय रहते इस समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो किसी बड़ी अनहोनी से इनकार नहीं किया जा सकता। हालांकि दूर भविष्य में दमकल विभाग के के लिए आशा की किरण यह है कि हुडा डिपार्टमेंट ने पलवल के हुडा सेक्टर 2 में लगभग डेढ़ एकड़ जमीन फायर ब्रिगेड के लिए अलॉट करने की घोषणा कर दी है।