गुरुग्राम: गुरूग्राम में भारी ट्रैफिक जाम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है। वीडियों में सड़क पर ढेरों गाड़ियां लाइन से एक-दूसरे के पीछे लगी हुई नजर आ रही है। इस वीडियो ने दिल्ली- NCR को दूर से देखने वाले यूजर्स को चौंका दिया है। वीडियों में सैकड़ों गाड़ियां जाम में फंसी हुई दिखाई दे रही है।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ट्रैफिक जाम सिर्फ कुछ मीटर नहीं, बल्कि 1 किलोमीटर से भी ज्यादा लंबा है। इंस्टाग्राम पर शेयर की गई फुटेज में गुड़गांव के एक हाईवे पर सैकड़ों कारें दिखाई दे रही हैं। ये कारें ट्रैफिक के बीच, धीरे-धीरे आगे बढ़ रही हैं। दिल्ली से बाहर रहने वाले लोगों के लिए यह भले ही ये वीडियो चौंकाने वाला होगा, लेकिन गुड़गांव में रोजाना सफर करने करने वालों के लिए यह जाम उनके जीवन का एक हिस्सा बन गया है।