शर्मनाक: रेवाड़ी में 3 छात्राओं ने शिक्षक पर लगाए छेड़छाड़ के आरोप, केस दर्ज

SHARE

रेवाड़ी: रेवाड़ी जिले से शर्मनाक मामला सामने आया है, जहां एक सरकारी मिडिल स्कूल में पढ़ने वाली आठवीं कक्षा की छात्रा ने स्कूल के शिक्षक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। छात्रा की शिकायत के बाद दो और छात्राएं भी सामने आई हैं, जिन्होंने इसी शिक्षक पर छेड़छाड़ के गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आरोपी शिक्षक की तलाश की जा रही है।

छात्रा कमरे में हुई दाखिल, शिक्षक ने की अश्लील हरकत

छात्रा ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि शनिवार को स्कूल में छुट्टी के बाद वह ऑफिस बंद करने गई थी। तभी सोशल साइंस शिक्षक राजेश पहले से लाइट बंद कर अंदर बैठा हुआ था। जैसे ही छात्रा कमरे में दाखिल हुई, आरोपी शिक्षक ने उसकी शर्ट पकड़ ली और अश्लील हरकत करने लगा। छात्रा ने साहस दिखाते हुए शोर मचाया, जिसके बाद अन्य छात्राएं और स्टाफ मौके पर पहुंचे। आरोपी शिक्षक मौके से भाग निकला। घटना के बाद दो अन्य छात्राओं ने भी हिम्मत दिखाते हुए बताया कि उसी दिन सुबह के समय शिक्षक राजेश ने उनके साथ भी छेड़छाड़ की थी। छात्रा के पिता की शिकायत पर पुलिस ने तीनों छात्राओं के बयान दर्ज किए और आरोपी शिक्षक के खिलाफ छेड़छाड़ और POCSO एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया।

शिकायत के आधार पर केस किया दर्ज 

पुलिस ने बताया कि तीनों छात्राओं की चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (CWC) के समक्ष सोमवार को काउंसलिंग कराई जाएगी। काउंसलिंग के दौरान छात्राओं से पूरी घटना की विस्तृत जानकारी ली जाएगी ताकि केस को और मजबूत किया जा सके। वहीं DSP जोगिंद्र शर्मा ने कहा कि हमने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। जांच जारी है। यदि आरोप सही पाए जाते हैं तो आरोपी शिक्षक को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

ग्रामीणों ने शिक्षा विभाग से की ये मांग 

ग्रामीणों से अपील है कि वे शांति बनाए रखें और जांच में सहयोग करें। इस घटना के बाद स्कूल प्रशासन की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। अभिभावकों और ग्रामीणों ने शिक्षा विभाग से मांग की है कि आरोपी शिक्षक को तुरंत निलंबित कर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही स्कूलों में बच्चियों की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतज़ाम किए जाएं। पुलिस की जांच और न्याय प्रक्रिया पर अब पूरे क्षेत्र की निगाहें टिकी हैं।