गोल्डन टेंपल को बम से उड़ाने की धमकी: फरीदाबाद से सॉफ्टवेयर इंजीनियर हिरासत में, दादी बोलीं- ‘शुभम को फंसाया गया’

SHARE

फरीदाबाद : हरियाणा के फरीदाबाद निवासी सॉफ्टवेयर इंजीनियर शुभम दुबे को गोल्डन टेंपल को बम से उड़ाने की धमकी देने के मामले में पंजाब पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस ने उसके घर से लैपटॉप, मोबाइल और अन्य डिवाइसेज़ जब्त की हैं, जिनकी जांच जारी है। 24 वर्षीय शुभम दुबे अपने परिवार के साथ एनआईटी जवाहर कॉलोनी के मकान नंबर 182 में रहता है। वह बीटेक पास है और कई आईटी कंपनियों में काम कर चुका है। पुलिस के अनुसार, उसका कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है।

कैसे हुआ खुलासा?

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (SGPC) को 14 जुलाई से अब तक गोल्डन टेंपल को उड़ाने की धमकी वाले कुल 6 ईमेल मिले हैं। ये ईमेल आउटलुक और हॉटमेल से भेजे गए हैं, और इनका स्रोत तमिलनाडु बताया जा रहा है। पुलिस को संदेह है कि ईमेल डार्क वेब के ज़रिए भेजे गए ताकि आईपी एड्रेस ट्रैक करना मुश्किल हो।

गुप्त सूत्रों से मिले इनपुट के आधार पर, अमृतसर के पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर की निगरानी में एक टीम बनाई गई, जिसने 17 जुलाई की शाम को फरीदाबाद में शुभम के घर पर छापा मारा और उसे हिरासत में लिया।

परिवार का दावा – बेटा बेकसूर है

शुभम की दादी शशि दुबे का कहना है कि उनके पोते को झूठे मामले में फंसाया जा रहा है। उनका कहना है कि शुभम एक शरीफ लड़का है और पिछले दो महीने से अपने पिता के पान के खोखे पर बैठता था। जब पुलिस उसे लेकर गई, तब वह खुद गेट पर बैठी थीं।

पड़ोसी बोले – शांत स्वभाव का था युवक

शुभम के पड़ोसी भी उसे लेकर चौंक गए हैं। एक महिला पड़ोसी सावित्री ने बताया कि शुभम बहुत कम बाहर निकलता था और गली में किसी से ज्यादा बातचीत नहीं करता था। वो अक्सर जॉब पर जाते और आते समय ही दिखता था। उसका परिवार मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के सीकरीगंज से है और घर में उसकी मां, पिता, दादी और एक बहन रहती है।

क्या है पुलिस का अगला कदम?

अमृतसर पुलिस शुभम को पूछताछ के लिए पंजाब ले गई है। अधिकारियों का कहना है कि तकनीकी जांच, ईमेल ट्रेसिंग, और डिवाइस फॉरेंसिक के बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचा जाएगा। पुलिस कमिश्नर भुल्लर ने पुष्टि की है कि मामले की जांच गंभीरता से की जा रही है और जल्द ही सच्चाई सामने लाई जाएगी।