दिव्यांग नाबालिगा रेप मामला: किशोरी को अब देना होगा बच्चे को जन्म, मेडिकल बोर्ड़ ने बताई ये वजह…

SHARE

करनाल : गैंगरेप से गर्भवती हुई मानसिक विक्षिप्त और दिव्यांग किशोरी अब बच्चे को जन्म देंगी। शारीरिक और मानसिक स्थिति सही न होने के कारण उसका गर्भपात नहीं कराया जा सका। इसलिए मेडिकल बोर्ड ने बच्चे की डिलीवरी कराने का निर्णय लिया है। इसके लिए CWC की ओर से आगामी प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी। CMO को पत्र लिखने के बाद ही मेडिकल बोर्ड़ का गठन हुआ था। बोर्ड़ के डॉक्टरों ने किशोरी की स्वास्थ्य की जांच के उपरांत ही रिपोर्ट दी है।

बता दें कि करनाल के थाना शहर क्षेत्र से 16 वर्षीय मानसिक विक्षिप्त किशोरी के साथ गैंगरेप का मामला तब सामने आया जब CWC के चेयरमैन किसी काम से जा रहे थे। उन्हें रास्ते में एक मानसिक रूप से विक्षिप्त किशोरी गर्भवती दिखी। पूछने पर किशोरी की मां ने पूरी घटना बताई। किशोरी को 13 जुलाई को रेस्क्यू कर मेडिकल करवाया गया। मेडिकल रिपोर्ट में किशोरी 6 महीने के गर्भवती पाई गई। नाबालिगा की मां ने बताया पड़ोसी युवकों ने उनके और पति के काम पर जाने के बाद घर में घुसकर बेटी को हवस का शिकार बनाते थे।