अंबाला : आज भारतीय सेना का एक ड्रोन आबादी वाले इलाके में गिरने से हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी मिलते ही सैन्य अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंची और ड्रोन को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार अम्बाला शहर के धूलकोट इलाके में गिरा ड्रोन भारतीय सेना यूनिट 1812 का था। यह ड्रोन अंबाला के धूलकोट इलाके में गिर गया। बलदेव नगर थाना प्रभारी रमेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इसके संबन्ध में डायल 112 के माध्यम से उन्हें सूचना प्राप्त हुई थी। जिसके बाद मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की गई।
थाना प्रभारी ने बताया कि ड्रोन आर्मी की यूनिट 1812 का था। ड्रोन अभ्यास के दौरान रेंज से बाहर हो गया और धूलकोट गांव में गिर गया।