अंबाला के दीनारपुर में रातोंरात 45 भेड़ों का कत्लेआम, जंगली जानवरों पर शक, करीब 8 लाख का नुकसान

SHARE

अंबाला: शहजादपुर के गांव दीनारपुर में करीब 40-45 भेड़ों को किसी अनजान जानवर ने नोच लिया है, जिससे लगभग 45 भेड़ों की मौत हो गई. भेड़ों के मालिक की मानें तो वह रात को भेड़ों को बाड़े में अच्छा भला छोड़ कर गए थे. लेकिन जब वह सुबह उठे तो सारी भेड़ें मरी हुई थी. भेड़ों को किसी जंगली जानवर ने बुरी तरह नोचा था.

इसकी सूचना जैसे ही स्थानीय पुलिस को मिली, वो भी मौके पर पहुंची और मुकदमा दर्ज कर लिया. पुलिस ने मौके पर वेटरनेरी डॉक्टर को मौके पर बुलाया, ताकि भेड़ों की मौत का असली कारण पता लग सके.

क्या कहा एसएचओ ने ?
शहजादपुर एसएचओ कर्मवीर ने बताया कि हमें सरपंच के माध्यम से सूचना मिली थी. हमने शिकायत कर्ता के बयान दर्ज कर डॉक्टर की रिपोर्ट प्राप्त कर ली है. आगे की कार्रवाई जारी है.

7-8 लाख रुपए का हुआ नुकसान

वहीं पीड़ित ने बताया कि रात साढ़े 12 बजे तक हम भेड़ों को सही सलामत छोड़ कर गए थे. सुबह 5 बजे उठे तो सारी भेड़े मरी हुई मिली. किस जानवर ने नोचा, ये हमें नहीं पता. लेकिन इसके बाद हमने सरंपच को सूचना दी. ये भेड़ें हम 2 मालिकों की है. इस घटना से हमें कुल 7-8 लाख रुपए का नुकसान हुआ है. हम प्रशासन से मुआवजे की मांग करते हैं.