गुड़गांव: बिलासपुर थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है। सात साल के मासूम का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी गई। बिलासपुर थाना पुलिस को मासूम का शव सड़क किनारे मिला जिसे चाकू से गोदा गया था। राहगीरों से सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, परिजनों ने पड़ाेस में रहने वाले एक युवक पर रंजिश में हत्या करने का आरोप लगाया है।
पुलिस के मुताबिक, मूल रूप से अलवर के रहने वाले कमल अपनी पत्नी माया व 7 साल के बेटे आशीष के साथ बिलासपुर थाना एरिया के गांव फतेहपुर में किराए पर रहते हैं। कमल और माया दोनों ही नौकरी करते हैं। कमल नाइट शिफ्ट में ड्यूटी पर जाता है तो माया दिन की शिफ्ट में जाते हैं। ऐसे में वह दोनों बारी-बारी अपने बच्चे का ध्यान रख लेते हैं। शनिवार को भी माया ड्यूटी पर गई थी और कमल नाइट ड्यूटी खत्म कर सुबह घर पर आया था और रोजाना की तरह सो गया। बेटा आशीष पड़ोस में खेलने जाता था। शाम को जब माया घर लौटी तो आशीष नहीं मिला। ऐसे में उन्होंने कई घंटों तक आशीष की तलाश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं लगा। ऐसे में उन्हें लगा कि वह रोजाना की तरह पड़ाेस में अपने दोस्तों के साथ खेल रहा होगा और गांव में कहीं दूर निकल गया होगा। जिसके बाद कमल अपनी ड्यूटी चला गया और माया घर के काम काज में लग गई। देर रात तक भी आशीष घर नहीं लौटा जिसके बाद माया ने कमल को फोन कर इसकी जानकारी दी। इसकी शिकायत उन्होंने बिलासपुर थाना पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर गुमशुदगी का मामला दर्ज कर आशीष की तलाश शुरू कर दी।
रविवार दोपहर को पुलिस को किसी राहगीर ने सूचना दी कि केएमपी से लगती ग्रीन बेल्ट में गांव कलवाड़ी के पास एक बच्चे का शव पड़ा है। इस पर तावडू और गुड़गांव पुलिस मौके पर पहुंची। गुड़गांव के बिलासपुर थाना पुलिस क्षेत्र का मामला होने के कारण पुलिस ने कमल और माया को मौके पर बुलाया और शव की शिनाख्त कराई। जिन्होंने आशीष के रूप में उसकी पहचान की। इस पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आशीष के शव पर करीब एक दर्जन चाकू से गोदे जाने के प्रारंभिक तौर पर निशान मिले हैं।
पुलिस ने कमल की शिकायत पर हत्या की धाराओं को इस मामले में जोड़ दिया है। वहीं, पुलिस को दी शिकायत में कमल ने पुलिस को बताया कि करीब दो महीने पहले उसका मोबाइल चोरी हुआ था। ऐसे में उन्होंने पड़ोस के एक युवक पर मोबाइल चोरी करने का शक जताया था। इस बात को लेकर उनके बीच काफी कहासुनी भी हुई थी। ऐसे में उन्हें शक है कि इस वारदात को अंजाम उसी युवक ने रंजिश में दिया है। वारदात के बाद से वह भी फरार है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।