अंबाला : अंबाला के सिरसगढ़ मुलाना में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगी, जिसे उपचार के लिए पहले कैंट के नागरिक अस्पताल लाया गया और वहां से बेहतर इलाज के लिए सिटी नागरिक अस्पताल रेफर कर दिया गया। आरोपी की पहचान अमन (19 वर्ष) निवासी यमुनानगर के रूप में हुई है। बताया गया कि बीती 12 तारीख को यमुनानगर में प्लाइवुड व्यापारी और कपड़ा व्यापारी के बाहर हुई गोलीबारी के आरोप में अमन नामक बदमाश पुलिस के निशाने पर था।
आरोपी ने बताया कि पहले 11 तारीख को उसने प्लाईवुड व्यापारी और कपड़ा व्यापारी पर फायरिंग की। उसके बाद 12 जुलाई को लाडवा में फायरिंग करने गए जहां पुलिस की सूझबूझ से वे नाकाम रहे और शाम को फायरिंग की।
मामले को लेकर सीआईए-1 इंचार्ज हरजिंदर सिंह ने बताया कि टीम ने गुप्त सूचना मिली थी कि एक लड़का बाइक पर घूम रहा है जिसने फायरिंग की थी जिस आधार पर टीम ने नाकाबंदी की और आरोपी का पीछा करते हुए सिरसगढ़ गांव के कच्चे रस्ते पर पहुंच गए जहां आरोपी अमन कच्चे रस्ते पर गिर गया जिसके बाद उसमें पुलिस पर तीन राउंड फायर किया जिसके जवाब में पुलिस ने पहले हवाई फायर किया और फिर उसकी टांग पर गोली लगी।