भिवानी : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (Haryana Board of School Education) के अध्यक्ष डॉ. पवन कुमार एवं सचिव डॉ. मुनीश नागपाल ने बताया कि शिक्षा बोर्ड द्वारा हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एच.टैट.) लैवल 1, 2 व 3 का आयोजन 30 व 31 जुलाई 2025 को करवाया जा रहा है। इस परीक्षा के लिए पात्र अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) बोर्ड की आधिकारिक वैबसाइट (www.bseh.org.in) पर दिए गए लिंक से पंजीकरण संख्या या मोबाइल नम्बर के साथ पासवर्ड डालकर डाऊनलोड कर सकते हैं।
सभी अभ्यर्थी प्रवेश पत्र पर दर्शाए गए महत्वपूर्ण निर्देशों को ध्यान से पढ़कर उनका पालन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में प्रदेशभर में 4 लाख से अधिक अभ्यर्थी 673 परीक्षा केन्द्रों पर शामिल होंगे। लैवल-3 (पी.जी.टी.) की परीक्षा 30 जुलाई को शाम 3 से 5.30 बजे तक होगी। लैवल-2 (टी.जी.टी.) की परीक्षा 31 जुलाई को सुबह 10 से 12.30 बजे तक होगी। इसी दिन यानि 31 जुलाई को शाम 3 बजे से 5.30 बजे तक लैवल-1 (पी.आर.टी.) की परीक्षा होगी। उन्होंने बताया कि प्रवेश पत्र डाऊनलोड करने में यदि किसी अभ्यर्थी को तकनीकी कठिनाई उत्पन्न होती है तो वे बोर्ड कार्यालय के टैलीफोन नंबर 01664-254305 पर संपर्क कर सकते हैं।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष ने बताया कि अन्य किसी प्रकार जैसे अंगूठी, चैन, बालियां, हार, लटकन, ब्रोच आदि जैसे सभी गहने, किसी भी धातु की वस्तु, कोई इलैक्ट्रोनिक उपकरण जैसे मोबाइल, पेजर, ब्लूटुथ, ईयर फोन, कैल्कुलेटर, घड़ी, पर्स, लॉग टेबल, हेल्थ बैण्ड, प्लास्टिक पाऊच, कोरा या मुद्रित कागज एवं लिखित चिट आदि लेकर जाने की अनुमति नहीं है।