हरियाणा में 7 अधिकारी लगाए SDM, पहली बार मिली नियुक्ति, देखें लिस्ट…

SHARE

चंडीगढ़ : प्रदेश में 7 आईएएस अधिकारियों को एसडीएम लगाया गया है। ये सभी 2023 बैच के IAS अधिकारी हैं। इनमें अनिरुद्ध यादव को नारनौल का SDM, अंकिता पंवार को नूंह का SDM, अभिनव सिवाच को पिहोवा का SDM, कनिका गोयल को महेंद्रगढ़ का SDM, आकाश शर्मा को टोहाना का SDM, रवि मीणा को तोशाम और योगेश सैनी को चरखी दादरी का SDM बनाया गया है।

देखें लिस्ट…