बहादुरगढ़ : बहादुरगढ़ के रोहद क्षेत्र में सामने आया महिला से गैंगरेप का मामला पुलिस जांच में फर्जी पाया गया है। जांच में खुलासा हुआ है कि महिला ने अपने पति की सहानुभूति पाने के लिए झूठी कहानी गढ़ी थी।
पुलिस के अनुसार, महिला का पति बहादुरगढ़ में कार्यरत है, और काफी समय से दोनों एक-दूसरे से दूर रह रहे थे। पति के पास लौटने पर महिला खुद को असुरक्षित महसूस कर रही थी, और इसी कारण उसने यह झूठा आरोप लगाया।
डीसीपी मयंक मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच में कोई भी ऐसा साक्ष्य नहीं मिला जो घटना की पुष्टि करता हो। महिला ने भी पूछताछ में स्वीकार किया है कि उसने झूठी कहानी बनाई थी। डीसीपी ने स्पष्ट किया कि झूठी सूचना देने और पुलिस का समय व संसाधन बर्बाद करने के लिए संबंधित महिला के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।