समालखा कोर्ट से घर लौट रहीं महिला जज की पलटी कार, टायर फटने से हुआ हादसा

SHARE

पानीपत  : पानीपत जिले में समालखा कोर्ट से घर लौट रहीं ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास शैली नैन की गाड़ी टायर फटने से डिवाइडर पर पलट गई। हादसे में न्यायाधीश के पैर में फ्रैक्चर आ गया। ड्राइवर को गंभीर चोट लगी है। दोनों को स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया जहां न्यायाधीश को दिल्ली रेफर कर दिया गया है।

कार चालक आशीष ने बताया कि समालखा कोर्ट से न्यायाधीश शैली नैन घर लौट रही थीं। जब वह दिल्ली-चंडीगढ़ लेन पर शहरी विधायक प्रमोद विज ऑफिस के सामने पहुंचे तो गाड़ी से आवाज आने लगी और गाड़ी असंतुलित होकर पहले डिवाइडर से टकराई, फिर स्ट्रीट लाइट से टकराकर चंडीगढ़-दिल्ली लेन में जाकर पलट गई। लोगों ने उन्हें बाहर निकाला। हादसे के बाद जीटी रोड पर लंबा जाम लग गया।