कैथल जिले के गांव बढ़सिकरी में मटौर निवासी युवक प्रवीन की हत्या मामले की जांच कलायत थाना पुलिस व सीआईए-वन की संयुक्त टीम द्वारा की जा रही है। पुलिस ने बढ़सिकरी कलां गांव के पांच आरोपियों — गुरजीत उर्फ जीता फौजी, प्रदीप उर्फ दीप, दरबारा, सलिंद्र, और रघबीर उर्फ काला को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि 18 जुलाई को आरोपी गुरजीत व अन्य ने गांव के ही संजय पर हमला कर उसे घायल कर दिया था। गुरजीत भारतीय सेना में तैनात है और इस समय छुट्टी पर गांव आया हुआ था। संजय को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और 23 जुलाई को छुट्टी मिलने के बाद वह घर लौटा।
उसी शाम संजय से मिलने मटौर निवासी प्रवीन आया था। प्रवीन, संजय और कुछ अन्य ने शराब पी और फिर गांव में उन आरोपियों के मोहल्ले में जाकर गाली-गलौज और ललकार करने लगे। इसके बाद गुरजीत, प्रदीप और अन्य आरोपी लाठी-डंडों और गंडासी के साथ वहां पहुंचे और हमला कर दिया।
हमले में प्रवीन गंभीर रूप से घायल हुआ और गली में ही गिर गया। अगली सुबह वह मृत अवस्था में मिला। पुलिस ने सभी आरोपितों को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।