गुड़गांव : आज वो दिन आ गया जिसके लिए न केवल प्रदेश के युवाओं को इंतजार था बल्कि हरियाणा सरकार भी इसके लिए कई दिनों से तैयारी में जुटी हुई थी। हरियाणा में सरकारी नौकरी के लिए चल रहे CET एग्जाम को लेकर इस बार हरियाणा सरकार ने विशेष व्यवस्था की और न केवल परीक्षार्थियों के लिए रुकने की व्यवस्था की है बल्कि उनके लिए एग्जाम सेंटर तक पहुंचने के लिए विशेष शटल सुविधा भी लगाई। CET एग्जाम में कोई बाधा न आए इसके लिए सरकार ने सभी स्कूलों की छुट्टियां भी घोषित कर दी। वहीं, सुबह से ही परीक्षा केंद्रों पर पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए।
अधिकारियों की मानें तो गुड़गांव में 145 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। दो सत्रों में होने वाली परीक्षा में प्रत्येक सत्र में करीब 37 हजार परीक्षार्थी परीक्षा देने पहुंचे। परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत न हो इसके लिए जिला प्रशासन ने उनके रात के ठहने की व्यवस्था की हुई थी। इसके लिए अलग-अलग स्थान निर्धारित किए थे। वहीं, परीक्षा केंद्रों पर जाने के लिए छह स्थानों से बसें भी चलाई गई। इसमें फरीदाबाद में 7800 परीक्षार्थियों को भेजने के लिए गुड़गांव बस स्टैंड, पटौदी, सोहना, फर्रूखनगर, आईएमटी चौक, सेक्टर-52 जीएमडीए बस स्टैंड से फरीदाबाद के लिए निशुल्क बस सुविधा दी गई। जिला उपायुक्त की मानें तो इन स्थानों से 135 बसें परीक्षार्थियों को लाने व ले जाने के लिए लगाई गई। वहीं, रोहतक, सोनीपत, रेवाड़ी, नूंह जिले से परीक्षा केंद्रों से गुड़गांव आने वाले परीक्षा केंद्रों पर जाने के लिए विशेष व्यवस्था की गई। इसके अलावा जिला प्रशासन ने पांच स्थानों पर हेल्प डेस्क लगाए तकि परीक्षार्थियों को कोई दिक्कत न हो।
वहीं, आज सुबह परीक्षा केंद्रों पर जाने वाले परीक्षार्थियों ने बस सुविधा को लेकर काफी खुशी जाहिर की। परीक्षार्थियों का कहना है कि पहली बार सरकार ने परीक्षार्थियों के लिए बेहतरीन बस सेवा का इंतजाम किया है। इससे किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में कोई दिक्कत नहीं आई। वहीं, परीक्षा केंद्र पहुंचे परीक्षार्थियों को कड़ी सुरक्षा जांच के बाद ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने दिया गया। किसी भी तरह की कोई दिक्कत न हो इसके लिए परीक्षा केंद्रों पर जैमर भी लगाए गए। परीक्षार्थियों की सुरक्षा जांच से लेकर एग्जाम रूम तक हर जगह वीडियोग्राफी भी की गई। ऐसा पहली बार हुआ है जब परीक्षार्थी सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं से संतुष्ट नजर आए। जिला उपायुक्त की मानें तो राजकीय महिला महाविद्यालय में परीक्षा से जुड़ी सामग्री को लेकर स्ट्रांग रूम बनाया गया जिसमें आज पुलिस बल और वीडियोग्राफी की निगरानी में खोला गया और परीक्षा केंद्रों तक सामग्री पहुंचाई गई। इस दौरान 64 ड्यूटी मजिस्ट्रेट भी लगाए गए जबकि 15 को रिजर्व में रखा गया ताकि किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत न आए और हर तरह की स्थिति पर समय रहते ही नियंत्रण पाया जा सके।